पाकिस्तान में काम करने वाले 3355 चीनी नागरिकों की सुरक्षा में 11,225 सुरक्षाकर्मी तैनात
सांकेतिक तस्वीर


लाहौर : पाकिस्तान में विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने वाले 3,355 चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पंजाब गृह विभाग ने प्रांत में 11,225 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है. वहीं, सीपीईसी परियोजनाओं और गैर-सीपीईसी परियोजनाओं पर काम कर रहे 3,355 चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेना, रेंजर्स, स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट (एसपीयू), स्पेशल ब्रांच के प्रतिनिधि, पुलिस, विभागीय सुरक्षा, पीएस जीएस के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार सीपीईसी परियोजनाओं में 665 चीनी नागरिक हाइड्रो-पावर प्रोजेक्ट, करोट, रावलपिंडी में काम कर रहे हैं, 303 चीनी नागरिक साहीवाल कोयला आधारित बिजली परियोजना में काम कर रहे हैं, 12 चीनी नागरिक क़ैद-ए-आज़म में काम कर रहे हैं. सौर पार्क, बहावलपुर, कराची-लाहौर मोटरवे परियोजना में 59 चीनी और 660 केवी मटियारी-लाहौर ट्रांसमिशन लाइन पर 50 चीनी काम कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार सेना, रेंजर्स, विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू), विशेष शाखा के प्रतिनिधि, पुलिस, विभागीय सुरक्षा के 4,136 सुरक्षाकर्मी सीपीईसी परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. जबकि गैर-सीपीईसी परियोजनाओं पर काम कर रहे 2266 चीनी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 7,122 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड..

सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में ईरानी दूतावास पर एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिम एशिया में हालात लगातार ......