आज चौथे दिन भी जंग जारी, यूक्रेन का दावा- रूसी हमले में बच्ची समेत 6 लोगों की मौत
फाइल फ़ोटो


कीव: रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है। दोनों देशों के बीच अब आमने सामने की जंग हो रही है। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि गुरुवार से शुरू हुई इस जंग में अब तक कम से कम 240 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि आंकड़े और भी अधिक हो सकते हैं। वहीं, पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्सक इलाके में 40 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों के आत्मसमर्पण करने की खबर है। जानकारी के अनुसार उन्होंने रूस समर्थित विद्रोही नेताओं के समक्ष हथियार डाले हैं।

रूस के हमले में बच्ची समेत 6 लोगों की मौत-

रूस के यूक्रेन पर हमले लगातार जारी हैं। इसी बीच यूक्रेन के गवर्नर दिमित्री जिवित्स्की ने बताया कि रूसी गोलाबारी में 7 वर्षीय बच्ची समेत 6 लोग मारे गए हैं।

यूक्रेन में इंटरनेट सर्विस शुरू-

एलन मस्क का कहना है कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक उपग्रह ब्राडबैंड सेवा यूक्रेन में सक्रिय हो गई है। उन्होंने बताया कि कीव के एक अधिकारी ने टेक टाइटन से अपने संकटग्रस्त देश को स्टेशन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।

यूक्रेन का दावा- रूस को भारी नुकसान-

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने 24 फरवरी से अब तक 14 विमान, 8 हेलीकाप्टरों, 102 टैंकों, 536 बीबीएम, 15 भारी मशीनगनों और 1 बीयूके मिसाइल को खो दिया है। साथ ही क्रेमलिन ने 3,500 से अधिक सैनिकों को भी खो दिया है।

यूक्रेन के नागरिकों ने ली पड़ोसी देशों में शरण-

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले जारी रखने के कारण हजारों यूक्रेन के नागरिकों ने पड़ोसी देशों में शरण ली।

नीदरलैंड का 200 एयर डिफेंस राकेट देने का ऐलान-

नीदरलैंड ने यूक्रेन को अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 एयर डिफेंस राकेट देने का ऐलान किया है।

रूस ने चार देशों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया-

रूस ने अपने हवाई क्षेत्र को लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया के विमानों के लिए बंद कर दिया है। रूस ने इन देशों द्वारा उठाए गए कदम के बाद ये फैसला लिया है।

यूक्रेन को मिला जर्मनी का साथ-

जर्मनी ने यूक्रेन को 1,000 टैंक रोधी हथियार और 500 'स्टिंगर' सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल देने की घोषणा की है।

खार्किव में गैस पाइपलाइन को रूसी सेना ने उड़ाया-

यूक्रेन का कहना है कि रूसी सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया है।

रूस जाने वाली उड़ानों को रद्द करेगा जर्मनी-

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी अपने हवाई क्षेत्र से रूस के लिए जाने वाली उड़ानों को रद्द करेगा।

अधिक विदेश की खबरें