रूसी बमबारी में एक भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत, खारकीव में बमबारी तेज
सांकेतिक तस्वीर


यूक्रेन में रूसी सेना ने हमले तेज कर दिए हैं. इन हमलों हमलों का निशाना अब आम लोग ज्यादा हो रहे हैं. खारकीव में रूसी हमलों में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर के जरिए दी है. मृतक छात्र का नाम नवीन है जो कर्नाटक का रहने वाला था.


बता दें कि, आज सुबह से ही रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों को अपना निशाना बनाकर उनमे हमले तेज कर दिए हैं. यही नहीं कीव की तरफ रूसी सेना की एक बड़ी टुकड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं, उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. फिलहाल मंत्रालय छात्र के परिवार के साथ संपर्क में है. परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.



अरिंदम बागची देते हुए कहा कि भारतीय विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से संपर्क में हैं. इसमें यह मांग उठाई गई है कि भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाए क्योंकि कई छात्र अभी खारकीव और अन्य शहरों में फंसे हुए हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें