चीन में बड़ा हादसा, उड़ते प्लेनमें लगी आग, 133 थे सवार, जांच जारी
सांकेतिक तस्वीर


बीजिंग : चीन में आसमान में एक भीषण हादसा हुआ है. यहां एक बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान के दौरान विमान में आग लगने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है. हादसे के वक्त विमान में 133 लोग सवार थे. चीनी मीडिया ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि हादसे में अभी तक मरने वालों के बारे में अब तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान दक्षिण चीन में कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था, जिसमें 133 यात्री सवार थे. गुआंग्शी क्षेत्र के पास यह विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. पहाड़ों के बीच उड़ान के दौरान विमान में अचानक आग लग गयी. घटना के बाद विमान में सवार सभी 133 यात्रियों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.

चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक देश के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में हुए हादसे में विमान में सवार 133 लोगों में से हताहतों की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. यह बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पहाड़ों के बीच आग का बड़ा गुबार देखा गया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें