भारत में कोरोना से राहत, लेकिन इस देश में मिला नया वेरिएंट, बच्चों को रखा गया मां-बाप से दूर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के मामले एक ओर जहां कम हैं, वहीं दूसरी तरफ चीन में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. यहां कोरोना के नए ओमिक्रॉन तबाही मचा रहा है. इसी के देश अब तक 13,000 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ चुके हैं. चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक ये मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक नए सब वेरिएंट से जुड़े हैं.


ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमीक्रॉन वेरिएंट के लक्षण शंघाई से 70 किलोमीटर दूर स्थित शहर में मिले हैं. ये नया वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट की BA.1.1 सब टाइप से विकसित हुआ लगता है. ये नया वेरिएंट कोरोना के अन्य वेरिएंट से मैच नहीं करता है और ना ही इसे GISAID को सबमिट किया गया है.

डालियान शहर में आया पहला मामला
रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार को उत्तरी चीन के डालियान शहर इस नए सब वेरिएंट का मामला दर्ज किया गया. कोरोना वायरस का ये वेरिएंट किसी भी अन्य वेरिएंट से मेल नहीं खाया. डालियान के स्थानीय प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की. इसके बाद शनिवार को पूरे चीन में दर्ज किए गए लगभग 12,000 मामले बिना लक्षण वाले करार दिए गए थे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें