रूस में पुतिन के तख्तापलट की तैयारी, यूक्रेनी मेजर जनरल के दावे से हड़कंप
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन


कीव : यूक्रेन से संघर्ष के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए हालात विपरीत होते दिख रहे हैं। पुतिन के ब्लड कैंसर होने व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ यूक्रेनी मेजर जनरल के इस दावे ने मामले को अधिक गंभीर कर दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि रूस में पुतिन के तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है।

यूक्रेन के आर्मी इंटेलिजेंस के जनरल ने दावा किया है कि रूस में व्लादिमीर पुतिन के तख्तापलट की तैयारी चल रही है। यूक्रेन के प्रमुख मेजर जनरल कायरलो बुडानोवन ने दावा किया है कि अगस्त तक रूस-यूक्रेन युद्ध में निर्णायक मोड़ आएगा और नवंबर तक रूसी सेना यूक्रेन से पराजित होकर लौटेगी।

स्काई न्यूज से बात करते हुए कायरलो बुडानोव ने कहा कि यूक्रेन में रूस की सेना के हारते ही पुतिन को राष्ट्रपति पद से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक रूसी संघ में नेतृत्व परिवर्तन होना तय है। ये पूछे जाने पर कि क्या रूस में तख्तापलट की कार्रवाई शुरू हो चुकी है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि रूस में पुतिन को हटाने की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है। 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड..

सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में ईरानी दूतावास पर एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिम एशिया में हालात लगातार ......