अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 280 लोगों की मौत, कई घर तबाह,
प्रतीकात्मक फोटो


काबुल : अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही हुई है. 6.1 तीव्रता के आये भूकंप से 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक अफगानिस्तान में तीव्र भूकंप  200 से अधिक ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.  घायलों को अस्पताल पहुंचाने और लोगों की जान बचाने के लिए कई एजेंसियां अलगी हैं 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि बुधवार तड़के आये 6.1 तीव्रता के भूकंप ने घनी आबादी वाले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को हिला दिया. अफगान अधिकारियों ने कहा काफी लोगों के हताहत होने की खबर है. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर 51 किमी की गहराई पर आया. 

अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यहां भूकंप से 280 से अधिक लोगों के मौत की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक मौतों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंप से 100 से ज्यादा घर तबाह हो गये हैं. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास ..

मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने संसद में स्पष्ट बहुमत हासिल कर ......