यूक्रेन का मालवाहक विमान ग्रीस में दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग थे सवार
File photo


एथेंस : यूक्रेन का कार्गो( मालवाहक) विमान ग्रीस के कवला शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में करीब आठ लोग सवार थे। यह यूक्रेन की एक कंपनी का एंटोनोव ए -12 विमान था। इसने सर्बिया से जार्डन के लिए उड़ान भरी थी। यह आठ लोग सही सलामत हैं या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

विमान के पायलट ने इंजन में खराबी के कारण आपात लैंडिंग का अनुरोध किया था। लेकिन खराबी बढ़ने के कारण विमान का सिग्नल खो गया । इंटरनेट पर अपलोड एक वीडियो फुटेज में आग की लपटों से घिरा यह विमान लैंडिंग की कोशिश करता है। जमीन पर आने से पहले ही उसमें विस्फोट हो जाता है।

अधिकारिक तौर पर कहा गया है कि हादसे के बाद करीब 15 दमकलकर्मियों और सात दमकल गाड़ियों को राहत कार्य में लगाया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में लोड कार्गो किस प्रकार का था।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड..

सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में ईरानी दूतावास पर एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिम एशिया में हालात लगातार ......