तुर्की में दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे में 32 की मौत, 51 घायल, कई की गंभीर
हादसे के बाद का हाल


अंकारा :  तुर्की में शनिवार दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं. एक हादसे में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो दूसरे सड़क हादसे में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया जिसके बाद इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

पहला हादसा गाजियांटेप प्रांत के दक्षिणी शहर निजिप के पास हुआ. यहां बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. दूसरा हादसा इसके कुछ घंटों बाद मार्डिन से 250 किलोमीटर दूर डेरिक में हुआ. यहां लोगों की भीड़ को एक ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए.

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा है कि मार्डिन प्रांत के डेरिक शहर में सड़क हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ. गाजियांटेप के गवर्नर ने कहा है कि मारे गए लोगों में तीन दमकलकर्मी, दो आपातकालीन कर्मचारी और दो पत्रकार शामिल हैं. तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने इस हादसे की जांच कराने की घोषणा की है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें