ताइवान को चीन की चेतावनी, चीनी ड्रोन के सीमा प्रवेश पर मार गिराने की घोषणा
File Photo


ताइपे : चीन-ताइवान गतिरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों में तनातनी जारी है. ताजा मामले में ताइवान रक्षा मंत्रालय ने रविवार को ऐलान किया है कि कि उसके सैनिक घुसपैठ करने वाले चीनी ड्रोन को मार गिराएंगे जोकि चेतावनी के बाद भी उसकी सीमा पर प्रवेश करेंगे या अधिक फुटेज लेने का प्रयास करेंगे. ताइवान ने सीमा के आसपास कई चीनी ड्रोन दिखने के बाद यह घोषणा की है.

चीनी सोशल मीडिया वीबो पर हाल के दिनों में कुछ फोटो और वीडियो फुटेज सामने आए हैं जिसमें चीनी ड्रोन ताइवान के हवाई क्षेत्र का खुले तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं और ताइवान के सैनिकों के क्लोज-अप फुटेज ले रहे हैं. एक मामले में ड्रोन पर पत्थर फेंकते हुए भी देखा जा सकता है. सबसे ताजा घटना 27 अगस्त की है जिसमें एक चीनी ड्रोन ने किनमेन काउंटी के लियू टाउनशिप में तैनात ताइवानी सैनिकों के फुटेज को कैप्चर किया.

किनमेन डिफेंस कमांड ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार, सैनिकों ने ड्रोन पर चेतावनी फ्लेयर्स दागे और निगरानी और सतर्कता को बनाए रखा. इसके बाद के लिए चीन को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ड्रोन घुसपैठ करता है तो सेना ड्रोन को सीमा से बाहर करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी. पहले चेतावनी के तौर सीटी बजाना, रेडियो चेतावनी प्रसारित करना और फायरिंग सिग्नल भड़कना, लेकिन अगर यूएवी बाहर नहीं जाता है तो उसको नष्ट कर दिया जाएगा.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड

इजरायल ने किया ईरान के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड..

सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में ईरानी दूतावास पर एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिम एशिया में हालात लगातार ......