पाकिस्तान ने की यू-ट्यूब पर सर्जिकल स्ट्राइक
मानवाधिकार और फ़्री स्पीच जैसी बड़ी बड़ी बाते करने वाला भिखरिस्तान ने आज अपने देश में यू-ट्यूब की सेवाओं को सेवाओं को बाधित कर रहा है


पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसका आय दिन मज़ाक़ बनता रहता है, ऐसा शायद ही कोई दिन जाता हो, जिस दिन पाकिस्तान का मज़ाक़ ना बने, किंतु इस समय पाकिस्तान एक साथ कई संकटो से जूझ रहा है, विश्व पटल पर भिखारिस्तान नाम से मशहूर पाकिस्तान में मुसीबतें रुकने का नाम नही ले रही हैं, एक तरफ़ जहाँ उसकी अर्थव्यवस्था अपनी साँसे तोड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ़ से बाढ़ ने उसकी रीढ़ तोड़ दी है, इतना होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है,मानवाधिकार और फ़्री स्पीच जैसी बड़ी बड़ी बाते करने वाला भिखरिस्तान ने आज अपने देश में यू-ट्यूब की सेवाओं को सेवाओं को बाधित कर रहा है॥

दरसल इसके पीछे का कारण इमरान खान है, यह बात तो जग ज़ाहिर है कि पाकिस्तान में दो समानांतर सरकारें चलती है, एक तो नाटकीय ढंग से लोगों द्वारा चुनी गई सरकार, तो दूसरी तरफ़ पाकिस्तान की असल सत्ता में क़ाबिज़ पाकिस्तानी आर्मी की अपनी, तमाम विशेषज्ञ यह मानते आए हैं कि पाकिस्तान में चुनी हुई सरकारों का  भूमिका काफ़ी सीमित होती है, असल में निर्णय तो पाकिस्तानी आर्मी करती है।इसी क्रम में इमरान खान का नाटकीय ढंग से जाना भी पाकिस्तानी आर्मी की एक साज़िश थी,प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने के बाद इमरान खान लगातार शहबाज़ शरीफ़ की सरकार पर हमलावर तो रहे ही साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी की भी फ़ज़ीहत शुरू कर दी, इसके चलते पाकिस्तान की मुख्यधारा मीडिया ने उन्हें किनारे ही कर दिया, जिसके बाद इमरान खान ने अपने समर्थकों तक बात पहुँचाने के लिए यू-ट्यूब का सहारा लिया, उन्होंने वहाँ भी पाकिस्तानी आर्मी के जनरल के  साथ-साथ सम्पूर्ण आर्मी की फ़ज़ीहत करनी शुरू कर दी, हरकत में आ चुकी पाकिस्तानी आर्मी के इशारे पर अब पूरे यू-ट्यूब की सेवाओं को ही बाधित कर दिया गया, जिससे इमरान खान पाक आर्मी की पोल ना खोल सकें॥इससे यह साफ़ होता है कि पाकिस्तान धीरे धीरे डिक्टेटरशिप की तरफ़ आगे बढ़ रहा है, यदि समय रहते इसे रोका नही गया तो पाकिस्तान के ऊपर यह किसी कहर से कम नही होगा॥

एक तरफ़ जहाँ पाकिस्तान द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा पूरा विश्व कर रहा है तो वहीं पाकिस्तान के हुक्मरानो के कानो पर जूँ तक नहीं रेंग रही है॥

अधिक विदेश की खबरें