पाकिस्तान के साथ रिश्तों को बेहतर बना रहा रूस
रूस के साथ पाकिस्तान के संबंध हाल के वर्षों में शीत युद्ध की शत्रुता से आगे निकल गए हैं


नई दिल्ली:-पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया की रूस ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच पाकिस्तान को गेहूं और गैस  देने की पेशकश की है, पाक रक्षामंत्री आसिफ की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दो दिन बाद आई॥

पाक रक्षामंत्री ने बताया की "रूस ने पाकिस्तान से कहा कि वह गेहूं उपलब्ध करा सकता है", वस्तुतः पाकिस्तान में प्रलयकारी बाढ़ के कारण फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे देश में कृषि भूमि का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है।

ख़राब सम्बन्धों की वजह से पाक, 'चीन' और 'रूस' के ख़ेमे में

रूस के साथ पाकिस्तान के संबंध हाल के वर्षों में शीत युद्ध की शत्रुता से आगे निकल गए हैं एवं पाकिस्तान और अमेरिका के बीचखरान हुए संबंधों  ने उसे रूस और चीन की ओर धकेल दिया है।

ये दोनों देश न केवल आर्थिक संबंधों को गहरा करने के विकल्प तलाश रहे हैं, बल्कि रूस पाकिस्तान को हथियार बेचने का भी इच्छुकहै, जिसे रूस भारत के विरोध के कारण अतीत में यह करने से बचता था॥

अधिक विदेश की खबरें