अमेरिका : हमलावर ने मैक्सिको के सिटी हॉल में की अंधाधुंध फायरिंग, मेयर समेत 18 की मौत
मृतक मेयर व दीवारों पर अंधाधुंध गोलीबारी के निशान


नई दिल्ली : अमेरिका में सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन इस तरह के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला मैक्सिको के मैक्सिको सिटी हॉल से सामने आया है जहां सामूहिक रूप से गोलीबारी की खबर है जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में वहां के मेयर भी हैं जिन्हें हमलावर ने निशाना बनाया है.
  
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को मैक्सिकन सिटी हॉल में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई जिसमें एक अज्ञात हमलावर हॉल में दाखिल होते ही धुआंधार गोलीबारी शुरू कर देता है. देखते ही देखते 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें मेयर, पूर्व मेयर और मुन्सिपल्टी पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि अमेरिका में इस तरह की घटनाएं आम हो गई है. आए दिन सार्वजनिक स्थानों हमलावर किसी न किसी को निशाना बनाते रहते हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. दीवारों पर दर्जनों गोलियों के निशान हैं. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास ..

मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने संसद में स्पष्ट बहुमत हासिल कर ......