फिलीपींस :  ट्रॉपिकल तूफान नलगे से तबाही, 98 लोगों की मौत, 63 लापता
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने आपदा पर दुख व्यक्त किया है.


मनीला (फिलीपींस) : फिलीपींस में ट्रॉपिकल तूफान नलगे ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफान में 98 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 63 से ज्यादा लोग लापता हैं. बताया जा रहा है तूफान थमने के बाद हुई बारिश के बाद आई बाढ़ और ताजा भूस्खलन से हालात और बिगड़ गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा 98 पहुंच गया है.

देश की आपदा एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी. फिलहाल 63 नागरिक लापता हैं. फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने आपदा पर दुख व्यक्त किया है. मनीला टाइम्स ने नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के हवाले से सूचना दी है कि तूफान से मरने वालों की संख्या 98 तक पहुंच गई है. इस बीच, 69 लोग घायल हो गए और 63 अन्य लापता हो गए.

इस तूफान ने 18 लाख लोगों को प्रभावित किया है. कृषि क्षेत्र को 285.28 मिलियन पी. (स्थानीय रुपये) का नुकसान हुआ है. प्रभावित क्षेत्रों में मिमारोपा, बिकोल क्षेत्र, पश्चिमी विसायस, जाम्बोआंगा प्रायद्वीप, दक्षिण कोटाबाटो, सुल्तान कुदरत, सारंगनी और जनरल सैंटोस सिटी शामिल हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)  

अधिक विदेश की खबरें

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास ..

मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने संसद में स्पष्ट बहुमत हासिल कर ......