ब्राजील में किशोर ने दो स्कूलों में बरसाई गोलियां, 3 की मौत, 11 घायल
बुलेटप्रूफ हमलावर


ब्रासीलिया : ब्राजील के दो स्कूलों में ताबड़तोड़ गोली चलने से हड़कंप मच गया है. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हमलावर ने दोनों स्कूलों में गोलियां चलाईं, जिसमें 11 लोग घायल भी हुए हैं.

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के एस्पिरिटो सैंटो राज्य की राजधानी विक्टोरिया से लगभग 80 किमी उत्तर स्थित छोटे से कस्बे अराक्रूज में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे सैन्य पोशाक पहन कर आए किशोर ने दो स्कूलों को निशाना बनाया. हमलावर किशोर ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखा था. वह बंदूक लहराते हुए पहले एक सरकारी स्कूल में घुसा और वहां जमकर फायरिंग की.

इस गोलीबारी में दो शिक्षकों व एक छात्र की मौत हो गयी। 11 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. एक घायल व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से अराक्रूज से साठ किलोमीटर दूर स्थित शहर सेरा ले जाना पड़ा. स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में हमलावर पिस्तौल लिये दिख रहा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें