अमेरिका के बाद कनाडा, मैक्सिको, जापान व ऑस्ट्रिया में भी बर्फीले तूफान का कहर 
अमेरिका के आसपास के देश भी बर्फीले तूफान का दंश झेलने को विवश हैं.


वाशिंगटन : अमेरिका में बर्फीले तूफान के कहर के बीच कनाडा, मैक्सिको, जापान व ऑस्ट्रिया में भी इसका असर दिखने लगा है. ये बर्फीला तूफान जानलेवा होता जा रहा है. अमेरिका में अब तक 60 लोगों की इस तूफान से जान जा चुकी है और जापान में हिमपात की चपेट में आकर 17 लोग मारे गए हैं. मैक्सिको के कई शहरों की बिजली गुल है और ऑस्ट्रिया में बर्फ की मोटी चादर में कई लोग दब गए हैं. 

अमेरिका में बर्फीले तूफान से देश के करीब 20 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हैं. न्यूयॉर्क और मोटाना जैसे शहर का तापमान शून्य से 45 डिग्री नीचे तक पहुंच गया है. अमेरिकी अधिकारी इसे सदी का भयावह तूफान बता रहे हैं.अमेरिका के लाखों घरों की बिजली गुल है, आवाजाही ठप है और चारों ओर बर्फ जमा है. आइओवा, विस्कोन्सिन, मिनेसोटा और मिशिगन में भी हालात खराब हैं. बफैलो सिटी में दृश्यता शून्य तक पहुंच चुकी है और एरी झील जम गयी है.

न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात कर उनसे मदद की गुहार लगाई है. पश्चिमी न्यूयॉर्क के इलाके 30 से 40 इंच मोटी बर्फ से ढके रहे. तूफान की वजह से सिएटल तक बिजली गुल रही. अटलांटा, शिकागो, डेनेवर, डेट्रॉयट और न्यूयॉर्क तक हवाई अड्डों का बुरा हाल है और हवाई यातायात ठप पड़ा हुआ है. खराब मौसम के कारण 15 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द की गयी हैं.

अमेरिका के अलावा आसपास के देश भी बर्फीले तूफान का दंश झेलने को विवश हैं. कनाडा में भी लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. यहां चार लोगों की जान जा चुकी है. मैक्सिको में तूफान कहर बरपा रहा है. यहां मरीजों तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही है. मैक्सिको के कई शहरों में बिजली गुल है. जापान में भारी हिमपात के कारण राजमार्गों पर सैकड़ों वाहन फंसे हैं. हिमपात के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 90 से ज्यादा घायल हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें