धोखाधड़ी केस में डोनाल्ड ट्रंप की कंपनियों पर 13 करोड़ का जुर्माना
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


न्यूयॉर्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनियों पर बड़ी कारवाई की गई है. धोखाधड़ी के मामले में एक स्थानीय अदालत ने 16 लाख डॉलर (13 करोड़ लगभग) का जुर्माना लगाया है। ट्रंप की कंपनी को पिछले माह षडयंत्र और व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी सहित 17 कर अपराधों के लिए दोषी पाया गया।

ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की सहायक कंपनियों ट्रंप कॉर्प और ट्रंप पेरोल कॉर्प पर आठ लाख दस हजार डॉलर और आठ लाख डॉलर का जुर्माना किया गया है। अदालत ने 14 दिन के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। जानकारों के मुताबिक जुर्माना ट्रंप टावर के एक अपार्टमेंट की कीमत से भी कम है। इसलिए कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर कोई बड़ा असर पड़ने की संभावना नहीं है। ट्रंप की कंपनी ने कहा है कि इस निर्णय के खिलाफ सक्षम अदालत में अपील की जाएगी।

इससे पहले ट्रंप आर्गेनाइजेशन के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी एलन वेलबर्ग ने 17 लाख डॉलर की कर चोरी का अपराध स्वीकार किया था। उन्हें पांच माह की सजा सुनाई जा चुकी है। वीस वर्ग को कंपनी की तरफ से रहने के लिए मुफ्त अपार्टमेंट, कार और भारी भरकम पैसा मिलता था।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक विदेश की खबरें

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास ..

मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने संसद में स्पष्ट बहुमत हासिल कर ......