पाकिस्तान : पेशावर की मस्जिद में धमाका, 28 की मौत 80 से ज्यादा घायल, 13 की हालत गंभीर
धमाके के बाद मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया.


पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में बड़ा विस्फोट हुआ है.  कम से कम 28 लोग मारे गए हैं, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हैं. दोपहर करीब पौने 2 बजे पुलिस लाइन इलाके में जुहर की नमाज के बाद यह धमाका हुआ.

जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. मस्जिद के अंदर से एक वीडियो सामने आया है जिसमे जमीन पर मलबे का ढेर साफ दिखाई दे रहा है. जियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक 'आत्मघाती हमलावर' ने नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर खुद को उड़ा लिया.

पीटीआई ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था, तभी उसने खुद को उड़ा लिया. अधिकारियों ने कहा कि घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. जहां 13 की हालत गंभीर है. इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें