पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत में हुई बैठक को बताया सफल, आतंकवाद  पर कही  ये बात
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी


इस्लामाबाद : पाकिस्तान लौटने के बाद विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत में हुई शंघाई सहयोग सम्मेलन की बैठक को सफल बताया है. आतंकी मुद्दे को उठाने के सवाल पर उन्होंने इसे भारत की मर्जी बताया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय भारत दौरे पर आए थे.

पाकिस्तान पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह बैठक पाकिस्तान के लिए सफल रही . भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से आतंकवाद के मुद्दे पर घेरे जाने के सवाल पर बिलावल ने कहा कि उन्होंने (जयशंकर ने) जो भी कहा, वह उनकी मर्जी है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संघाई सहयोग सम्मेलन की बैठक में बिलावल भुट्टो जरदारी के सामने कहा था कि वे इस बैठक में आतंक के उद्योग का प्रवक्ता बनकर आए हैं. बिलावल ने पत्रकारों से सवाल किया कि आतंक पीड़ित और इसे फैलाने वालों को कभी साथ नहीं बैठना चाहिए. यह नफरत है. क्या मुझे कभी भी मेरे राजनीतिक इतिहास में गलती से भी एक आतंकी के साथ बैठे देखा गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें