भारत की एक और कूटनीतिक जीत इजराइल से जुड़े कार्गो शिप पर सवार  5 भारतीयों को ईरान ने छोड़ा
ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर नेवी ने 13 अप्रैल को होर्मुज जलडमरूमध्य के करीब कंटेनर जहाज एमएससी एरीज को कब्जे में ले लिया था.


तेहरान : कतर से इंडियन नेवी के 8 पूर्व जवानों को सकुशल स्‍वदेश वापसी के बाद भारत को एक और बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. इजरायल से जुड़े पुर्तगाल के मालवाहक पोत पर सवार 5 भारतीयों को ईरान ने छोड़ दिया है. नई दिल्‍ली की ओर से भारतीयों की रिहाई को लेकर लगातार कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे थे. अब तेहरान ने 5 भारतीयों को छोड़ दिया है. ईरान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

दरअसल, ईरान ने पुर्तगाल के झंडे वाले जहाज एमएससी एरीज के चालक दल के 7 सदस्यों को रिहा कर दिया है. 13 अप्रैल को इस कार्गो शिप को जब्त किया गया था. पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि मुक्त किए गए लोगों में 5 भारतीय समेत एक फिलिपींस का नागरिक और एक एस्टोनियाई नागरिक शामिल है. इस कंटेनर जहाज का इजरायल के साथ संबंध होने के कारण ईरान ने इसे जब्त किया था. पुर्तगाल ने जब्त किए गए जहाज से चालक दल के सात सदस्यों की रिहाई का स्वागत किया है.

रिवोल्‍यूशनरी गार्ड ने किया था जब्‍त
पुर्तगाल ने अब बचे हुए 17 चालक दल के सदस्यों की तत्काल रिहाई की मांग की है. ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर नेवी ने 13 अप्रैल को होर्मुज जलडमरूमध्य के करीब कंटेनर जहाज एमएससी एरीज को कब्जे में ले लिया था. इसमें 17 भारतीय नागरिक सवार थे. जहाज आखिरी बार 12 अप्रैल को दुबई के तट से दूर होर्मुज जलडमरूमध्य की ओर जाते हुए देखा गया था. इजरायल और ईरान के बीच बढ़े हुए संघर्ष के दौरान जहाज को कब्जे में लिया गया था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

कंफर्म : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेन से जंग के बाद पहला दौरा  

कंफर्म : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेन से जंग के बाद पहला दौरा  ..

रूस ने गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. पिछले ......

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर विरोध 

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर विरोध ..

कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य पर रोक लगा दी है. पार्टी ......