नई दिल्ली : फ्रांस से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां 71 साल के शख्स पर अपनी 72 साल की पत्नी का 10 सालों तक 72 अजनबियों से रेप कराने का केस चल रहा है. महिला को लगातार ड्रग देकर उसके साथ 10 सालों में कुल 92 बार रेप को अंजाम दिया गया. डोमिनिक पी नाम का ये आरोपी अजनबियों को ऑनलाइन कांटेक्ट करके अपने घर पर बुलाता और पत्नी का रेप कराता था.
घर आने वाले मर्दों के लिए बनाए रूल्स
द सन के अनुसार, पत्नी Gisele Pélicot के रेप के लिए बुलाए गए मर्दों के लिए डोमिनिक ने नियम बनाए थे. जैसे- वे गिजेल को न तो ड्रग के नशे से जगाएं , न तो आफ़्टरशेव लगाएं और न ही सिगरेट पीकर आएं. एक नियम था कि वे उसके घर पर नाखून काटकर आएं. कथित हमलावरों को यह भी निर्देश दिया गया था कि वे अपनी कारों को घर से दूर पार्क करें और बेडरूम में गलती से कोई कपड़ा छोड़ने से बचने के लिए रसोई में अपने कपड़े उतार दें. कथित तौर पर, डोमिनिक मर्दों से गिजेल के पास जाने से पहले गर्म पानी में अपने ठंडे हाथ धोने के लिए भी कहता था ताकि गिजेल जाग न जाए. महिला का शारीरिक शोषण करने वाले ये सभी 72 मर्द 26 से 74 साल के बीच के थे.
कैसे खुला पति की हैवानियत का काला राज?
कथित तौर पर पहली बार महिला का यौन उत्पीड़न 2011 में शुरू हुआ और लगभग दस सालों तक चला. लेकिन 2020 में ये तब सामने आया जब पुलिस ने डोमिनिक को स्कर्ट के नीचे से महिलाओं के वीडियो शूट करने के मामले में गिरफ्तार किया. इस मामले कीजांच के दौरान, अधिकारियों को उसके घर से ऐसे सबूत मिले वे हैरान रह गए. तब उसकी पत्नी को खुद के साथ रेप की उन वारदात के बारे में मालूम हुआ जो वह सालों से बिना जाने सह रही थी.
रेप के आरोपी 51 पुरुषों की पहचान
मामले में डोमिनिक के अलावा, रेप करने वाले 72 में से 51 पुरुषों की पहचान की गई है जिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. अभियोजकों के अनुसार, पति भी बलात्कारियों में से एक था और वह मर्दों को अपनी पत्नी को गालियां देने के लिए प्रोत्साहित करता था. उसने अपने काले कारनामों के कई वीडियो भी बनाए थे.
घर आने वाले मर्दों के लिए बनाए रूल्स
द सन के अनुसार, पत्नी Gisele Pélicot के रेप के लिए बुलाए गए मर्दों के लिए डोमिनिक ने नियम बनाए थे. जैसे- वे गिजेल को न तो ड्रग के नशे से जगाएं , न तो आफ़्टरशेव लगाएं और न ही सिगरेट पीकर आएं. एक नियम था कि वे उसके घर पर नाखून काटकर आएं. कथित हमलावरों को यह भी निर्देश दिया गया था कि वे अपनी कारों को घर से दूर पार्क करें और बेडरूम में गलती से कोई कपड़ा छोड़ने से बचने के लिए रसोई में अपने कपड़े उतार दें. कथित तौर पर, डोमिनिक मर्दों से गिजेल के पास जाने से पहले गर्म पानी में अपने ठंडे हाथ धोने के लिए भी कहता था ताकि गिजेल जाग न जाए. महिला का शारीरिक शोषण करने वाले ये सभी 72 मर्द 26 से 74 साल के बीच के थे.
कैसे खुला पति की हैवानियत का काला राज?
कथित तौर पर पहली बार महिला का यौन उत्पीड़न 2011 में शुरू हुआ और लगभग दस सालों तक चला. लेकिन 2020 में ये तब सामने आया जब पुलिस ने डोमिनिक को स्कर्ट के नीचे से महिलाओं के वीडियो शूट करने के मामले में गिरफ्तार किया. इस मामले कीजांच के दौरान, अधिकारियों को उसके घर से ऐसे सबूत मिले वे हैरान रह गए. तब उसकी पत्नी को खुद के साथ रेप की उन वारदात के बारे में मालूम हुआ जो वह सालों से बिना जाने सह रही थी.
रेप के आरोपी 51 पुरुषों की पहचान
मामले में डोमिनिक के अलावा, रेप करने वाले 72 में से 51 पुरुषों की पहचान की गई है जिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. अभियोजकों के अनुसार, पति भी बलात्कारियों में से एक था और वह मर्दों को अपनी पत्नी को गालियां देने के लिए प्रोत्साहित करता था. उसने अपने काले कारनामों के कई वीडियो भी बनाए थे.