इजरायल के समर्थन में खुलकर उतरा अमेरिका, कहा -बदला लेना तो दूर आंख भी दिखाई तो मुश्किल में पड़ जाएगा ईरान
लेबनान-हिजबुल्लाह संग युद्ध के बीच इजरायल और अमेरिका ने मिलकर मिडिल ईस्ट में महायुद्ध की तैयारी कर ली है.


नई दिल्ली : इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध अभी और खतरनाक होने वाला है. ईरान एक ओर बदला लेने के लिए बेताब है तो इजरायल ने भी साफ़ कर दिया है कि हिजबुल्लाह के आतंकियों को जब तक मिटा नहीं देंगे. चैन की सांस नहीं लेंगे. इस बीच अमेरिका भी इजरायल के साथ खड़ा हो गया है. ऐसे में ईरान के लिए एक गलती बहुत भारी पड़ सकती है.


बताया जा रहा कि लेबनान-हिजबुल्लाह संग युद्ध के बीच इजरायल और अमेरिका ने मिलकर मिडिल ईस्ट में महायुद्ध की तैयारी कर ली है. अमेरिका इजरायल के समर्थन में खुलकर उतर चुका है. अमेरिका ने साफ कह दिया है कि हर हाल में वह इजरायल का समर्थन करता रहेगा. अगर ईरान इजरायल पर हमला करता है तो अमेरिका उसकी हिफाजत करेगा. इसके लिए पूरी अमेरिका ने अपनी सेना और एयरक्राफ्ट कैरियर को पश्चिम एशिया की ओर मोड़ दिया है.

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद ईरान और इजरायल के बीच जंग की आहट सुनाई दे रही है. ईरान अब इजरायल से बदला लेने के मूड में है. मगर अमेरिका के एक ऐलान ने ईरान को सकते में डाल दिया है. अमेरिका ने अपनी सेना को मिडिल ईस्ट में तैनाती के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. जी हां, अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपनी सैन्य ताकत और बढ़ा दी है. अमेरिका ने इस इलाके में और सैनिक भेज दिए हैं.

रक्षामंत्री ने क्या आदेश दिया?
अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस अब्राहम लिंकन और उससे जुड़े विध्वंसकों को क्षेत्र में ही बने रहने का आदेश दिया है. एक महीने पहले ही इन्हें प्रशांत क्षेत्र में तैनाती के लिए भेजा गया था, लेकिन फिर इनका रुख मिडिल ईस्ट की ओर कर दिया गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

मिडिल-ईस्‍ट में अमेरिका ने  तैनात किए 43 हजार सैनिक, ब्रिटेन के भी सैकड़ों जवान मुस्तैद, ईरान के पोर्ट पर भारत के तीन जहाज मौजूद

मिडिल-ईस्‍ट में अमेरिका ने तैनात किए 43 हजार सैनिक, ब्रिटेन के भी सैकड़ों जवान मुस्तैद, ईरान के पोर्ट पर भारत के तीन जहाज मौजूद ..

इजरायल-ईरान तनाव के बीच मिडिल-ईस्‍ट की स्थिति पिछले एक सप्ताह में तेजी से बदलती हुई नजर आ ......