नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर के बाद दुनिया को एक और शुभ समाचार मिलने की संभावना दिखने लगी है. इससे पूरे मध्य पूर्व और अरब में शांति की राह मजबूत होने की संभावना है. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को फोन पर बातचीत की. इसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा में सीजफायर योजना और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया. यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब दुनिया भर में चल रहे संघर्षों जैसे- रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास युद्ध को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास तेज हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं ने सीरिया में स्थिरता लाने और ईरान के परमाणु कार्यक्रम का राजनयिक समाधान तलाशने की संभावनाओं पर भी चर्चा की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पुतिन को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. गौरतलब है कि गाजा में चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए इस समय हमास और इजराइली प्रतिनिधियों के बीच संघर्ष विराम वार्ताएं फिर से शुरू हो गई हैं. यह संघर्ष सात अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा दक्षिणी इजरायल पर हमले के बाद भड़क उठा था.
ट्रंप की शांति योजना को मिला समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तुत शांति योजना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस योजना के तहत गाजा में बंदी बनाए गए इजराइली नागरिकों की रिहाई के बदले इजराइली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा. हालांकि इस योजना के कुछ अहम बिंदुओं पर अब भी बातचीत जारी है. इसी बीच, ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है.




