वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे 40 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पुलिस के बारे में अक्सर लोग भला बुरा बोलते हैं लेकिन उनके द्वारा किये कुछ सराहनीय कार्य भी लोगों का दिल भी जीत लेते हैं. दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग चलती ट्रेन के नीचे आ जाता है, जिसे देख पास खड़े एक पुलिस वाला उसकी ओर दौड़ते हुए उसकी जान बचा लेता है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन में लिखा, ‘राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से बचाया गया. अपने सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है, जो पूरे सेवाभाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.'
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे 40 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. पुलिस द्वारा बुजुर्ग की जान बचाने पर लोग उनकी खूब तारीफ और कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो को 840 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है.
also read: कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 24 घंटे में 89 हजार से अधिक नए केस, 714 की गई जान