देश में कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए PM की हाई लेवल मीटिंग!
फाइल फोटो


देश दुनिया में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बता दें, भारत में रविवार को 93,249 कोरोना मामले आने के बाद पीएम ने ये मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिया जाएगा। 

देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार 19 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं. 19 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे. आंकड़ों के मुताबिक रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है।


जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए बांग्लादेश में फिर से सात का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। भारत में भी कई जगहों पर लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। सरकार लगातार जनता से सावधानी बरतने की अपील कर रही है और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने की अपील भी कर रही है। 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें