महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार का लगा आरोप
फाइल फोटो


महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल की जगह देशमुख मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौपेंगे। बता दें कि आज ही हाईकोर्ट ने सीबीआई को मुंबई पुलिस कमिश्नर की याचिका पर गृह मंत्री के खिलाफ जांच के आदेश दिये थे, जिसके बाद अब देशमुख ने इस्तीफा सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि अनिल देशमुख गृहमंत्री है इसलिये जांच में कुछ अड़चने आ सकती हैं।

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि सचिन वाजे को अपने आवास पर बुलाकार उन्होंने मुंबई के बार, पब, रेस्तरां, होटलों से 100 करोड़ रुपये की उगाही का टास्क दिया था. इस बाबत परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को खत भी लिखा था.

अधिक देश की खबरें