आज महिलाओं को स्पेशल फील कराने के मकसद से उनको इस तरह भेजें प्यार भरे मैसेज़ेस
फाइल फ़ोटो


दुनियाभर में 8 मार्च का दिन International Women’s Day के तौर पर मनाया जाता है। जिसके तहत स्कूल, ऑफिस, कॉलेज़ में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जो बेशक उन्हें खास होने का एहसास कराते हैं लेकिन इस मौके पर आप भी अपनी करीबी महिलाओं को फिर चाहे वो आपकी मां हों, दोस्त, बहन या फिर पत्नी अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर वॉट्सएप, फेसबुक या टेक्स्ट के जरिए ये मैसेज़ेस भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।  

1. हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हज़ारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है..

घर को स्वर्ग बनाने के लिए…

2. क्यों त्याग करे नारी केवल,

क्यों नर दिखलाए झूठा बल,

नारी जो जिद्द पर आ जाए,

अबला से चण्डी बन जाए,

उस पर न करो कोई अत्याचार,

तो सुखी रहेगा घर-परिवार।

3. नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत नग पग तल में

पीयूष स्रोत सी बहा करो, जीवन के सुन्दर समतल में

4. दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,

जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,

सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई।

5. बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाती है,

परिवार की धुरी महिला चेहरे की रौनक सूरत सी बढ़ाती जाए,

भीतर की ऊर्जा सदा दमकाती जाए,

6. जिसने बस त्याग ही त्याग किए,

जो बस दूसरों के लिए जिए,

फिर क्यों उसको धिक्कार दो,

उसे जीने का अधिकार दो।

7. नारी में शक्ति अपार हैं,

नारी इस सृष्टि का आधार हैं,

नारी का हमेशा सम्मान करो क्योंकि

नारी ही नर के जीवन का सार हैं।

8. पापा की वो लाड़ली, मां की वो जान,

दिल नादान, पर करती है सबके लिए अपनी जान कुर्बान,

है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान,

ये है एक लड़की की पहचान।

9.नारी एक “मां” है उसकी पूजा करो,

नारी एक “बहन” है उसका स्नेह करो,

नारी एक “भाभी” है उसका आदर करो,

नारी एक “पत्नी” है उसका प्रेम करो,

नारी एक “औरत” है उसका सम्मान करो…

10. आया समय, उठो तुम नारी,

युग निर्माण तुम्हें करना है,

आजादी की खुदी नींव में,

तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है।

हैप्पी महिला दिवस

अधिक देश की खबरें

आज महिलाओं को स्पेशल फील कराने के मकसद से उनको इस तरह भेजें प्यार भरे मैसेज़ेस

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ......