corona virus update : देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,233 नए केस, 31 मरीजों की गई जान 
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में COVID 19 के 1,233 नए मामले सामने आए, 1,876 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और इस दौरान 31 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

कुल मामले: 4,30,23,215 

सक्रिय मामले: 14,704 
कुल रिकवरी: 4,24,87,410 
कुल मौतें: 5,21,101 
कुल वैक्सीनेशन: 1,83,82,41,743

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 87 हजार, 410 हो गई है, जबकि रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 14 हजार, 704 है. दैनिक संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 6,24,022 सैंपल टेस्ट किए गए थे. जिसके बाद अब तक कुल 78,85,56,935 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

corona virus update : देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,233 नए केस, 31 मरीजों की गई जान 

अलीगढ़ में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आपने परिवारवाद की फैक्ट्री पर लगाया ताला, इसलिए दोनों शहजादों को नहीं मिल रही चाबी..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध ......