corona update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 लोगों की मौत, 1,260 नए केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,260 केस सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में मरने वालों की संख्या 83 रही है. वहीं, 24 घंटे में 1,404 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. गौरतलब है कि भारत में कोरोना हर दिन कमजोर पड़ने के साथ धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 5,21,264 तक पहुंच गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक देश में अभी भी 13,445 एक्टिव केस  हैं. कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 4,24,92,326 हो गई है. वहीं, 1,260 मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,30,27,035 हो गई है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 4 करोड़ 24 लाख 92 हजार 326 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन कोरोना के 1,335 नए मामले सामने आए थे और 52 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार सुबह 8 बजे तक वैक्सीन की 184 करोड़ 52 लाख 44 हजार 856 डोज़ दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 18 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अब तक कुल 185.21 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है. इनमें 15.66 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास मौजूद 
है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

corona update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 लोगों की मौत, 1,260 नए केस

अरविंद केजरीवाल ने लोगों को भेजा संदेश, कहा-मैं आतंकवादी नहीं हूं, लेकिन बर्ताव मेरे साथ वैसे ही हो रहा ..

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से लोगों के लिए संदेश भेजा है. आम आदमी ......