कोरोना वायरस : देश में घटे कोरोना केस, 24 घंटे में 861 नए मरीज
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले लगभग अब खत्म हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के अंतराल में सोमवार को कोरोना वायरस के 861 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, इस दौरान कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 929 रही और कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 दर्ज की गई है.

 कुल सक्रिय मामले: 11,058 (0.03%) 
कुल मृत्यु: 5,21,691 
कुल डिस्चार्ज: 4,25,03,383 
24 घंटे में  : 2.44 लाख से ज्यादा लगाए गए टीके
कुल वैक्सीनेशन : 1,85,74,18,827 करोड़ 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 25 लाख, 03 हजार,383 हो गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11 हजार, 58 है. दैनिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत है.

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 02 लाख, 71 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 79 करोड़, 41 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार सुबह 8 बजे तक 185 करोड़ 74 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की अबतक कुल 188.88 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है. इनमें 18.03 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

कोरोना वायरस : देश में घटे कोरोना केस, 24 घंटे में 861 नए मरीज

किसान आंदोलन का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल ..

हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार किसानों ......