गुजरात : भरूच में केमिकल कंपनी में विस्फोट, काम कर रहे 6 कर्मचारियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सांकेतिक तस्वीर


भरूच : गुजरात के भरूच में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद  6 लोगों की मौत हो गई है. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग डर गए. ये घटना अहमदाबाद से 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब तीन बजे हुई.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा, ‘रिएक्टर में विस्फोट से फैक्ट्री में आग लग गई. रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी छह लोगों की विस्फोट में मौत हो गई. बाद में शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आग पर भी काबू पा लिया गया है.

इसके अलावा मीडिया में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि एक स्टाफ धमाके की वजह से लापता हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. धमाका इतना तेज था की इसकी आवाज़ दूर तक सुनाई दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें