गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में कोरोना का कहर, बच्चे और टीचर आज फिर हुए संक्रमित, स्कूल बंद
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बार कोरोना के ज्यादातर मामले स्कूल से आ रहे हैं. बीते कुछ हफ़्तों में गुजरात में 89%, हरियाणा में 50% और दिल्ली में 26% तक मामले बढ़ चुके हैं. इतना ही नहीं गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों में स्टूडेंट्स और टीचर्स भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं.


बता दें कि बुधवार को भी कोरोना के नए मामले सामने हैं. आज नोएडा और गाजियाबाद के 6 प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 26 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके चलते 18 अप्रैल तक इन पांचों स्कूल को बंद कर दिया गया है.

इससे पहले नोएडा में सोमवार को एक ही स्कूल के 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित बच्चों की उम्र 8 से 18 साल बताई जा रही है. सबसे पहले संक्रमित होने वाले स्टूडेंट ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में कोरोना का कहर, बच्चे और टीचर आज फिर हुए संक्रमित, स्कूल बंद

किसान आंदोलन का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल ..

हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार किसानों ......