coronavirus update : देश के कई राज्यों में फिर पांव पसार रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 949 नए केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भले ही थोड़ी नरमी आई है, लेकिन कई राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस फिर से पांव पसारने लगा है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 949 नए मामले सामने आए, जबकि इस अवधि में 6 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 810 दर्ज की गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,07,038 हो गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11,191 है। दैनिक संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत है। इसके अलावा भारत में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 4,30,39,972 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। वहीं, 5,21,743 लोग अब तक इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 3,67,213 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,11,77,370 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में लगे अब तक कुल  186.30 करोड़ से ज्यादा टीके
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 1,86,30,62,546 लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 6.66 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 192.27 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 20.69 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

coronavirus update : देश के कई राज्यों में फिर पांव पसार रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 949 नए केस

किसान आंदोलन का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल ..

हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार किसानों ......