Corona Update : एक दिन में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, बचे सिर्फ इतने केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. भारतमें बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,247 नए मामले सामने आए, जबकि बीते एक दिन पहले कोरोना के 2,183 मामले दर्ज किए गए थे. ऐसे में ये संख्या पिछले दिन के मुकाबले 936 कम है.

24 घंटे में 1 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 521,966 हो गया है. इस बीच, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,860 हो गई है. देश में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है.

98 फीसदी से ज्यादा है रिकवरी रेट
बता दें कि बीते 24 घंटे में 928 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद देशभर में अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,11,701 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 4,01,909 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 83.25 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं.

डेली पॉजिटिविटी रेट हुआ 0.31 प्रतिशत
वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.34 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.31 प्रतिशत है. भारत में कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक 186.72 करोड़ से ज्यादा को कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं. इसके अलावा 20.52 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज अभी भी देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें