coronavirus in india : देश में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में 3303 नए मामले
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3303 नए केस मिले हैं. वहीं, इस अवधी में मरने वालों की संख्या 39 दर्ज की गई है. वहीं, इस दौरान देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,563 दर्ज की गई है. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए थे.

बता दें  कि एक दिन पहले के मुकाबले यह आंकड़ा 12.8% अधिक है. देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख, 68 हजार 799 हो गई है. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 से अब तक कुल 5 लाख 23 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17000 के करीब पहुंच गई है. वर्तमान में भारत में कोरोना संक्रमण के 16,980 एक्टिव केस हैं. यह कुल केसों का 0.04% है. देश का कोविड-19 रिकवरी रेट 98.74% है. इस प्रकार कुल 4 करोड़, 25 लाख, 28 हजार, 126 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.

पिछले 24 घंटों में 4,97,669 सैंपल की जांच
भारत में कोविड-19 का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66% है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61% है. अब तक देश में कुल 83.64 करोड़ सैंपल्स की कोविड टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 4,97,669 सैंपल की जांच की गई है.

दिल्ली में 24 घंटे में 1,367 नए केस 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 188.40 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,367 नये मामले सामने आए. वहीं एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार छठे दिन 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किये गये.

मुंबई में लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक मामले
मुंबई में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आए. राहत की बात यह है कि कोई मौत नहीं हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी की हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि मुंबई में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं, जो 25 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

coronavirus in india : देश में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में 3303 नए मामले

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ......