corona update in India : तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में 3545 नए मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 3,545 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस अवधी में कोरोना संक्रमित 27 मरीजों ने दम तोड़ा है. इस दौरान से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,549 दर्ज की गई है. इससे पहले वहीं बीते गुरुवार को कोरोना के 3275 नए मरीज मिले थे. वहीं 55 मरीज़ों की मौत हो गई थी.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 51 हजार 248 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 19 हजार, 688 है. दैनिक संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत है. कोरोना से देशभर में अब तक 5 लाख 24 हजार 2 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.65 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 98 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में 16 लाख 59 हजार 843 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. जिसके बाद शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 1,89,81,52,695 लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

corona update in India : तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में 3545 नए मामले

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ......