NIA की बड़ी कार्रवाई, दाऊद इब्राहिम के करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
दाऊद इब्राहिम


मुंबई : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. NIA ने इसके साथ ही ड्रग्स तस्करों पर भी छापा मारा है. एनआईए की छापेमारी की कार्रवाई मुंबई के बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल और सांताक्रूज इलाके में जारी है.

दाऊद से जुड़े थे हवाला ऑपरेटर और ड्रग पेडलर
NIA ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के ठिकानों पर कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. जांच एजेंसी ने बताया कि कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग पेडलर दाऊद से जुड़े थे और इसको लेकर इस साल फरवरी में केस दर्ज किया गया था.

गृह मंत्रालय के आदेश पर NIA ने दर्ज किया था केस
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय के आदेश पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने इस साल फरवरी में दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले में ही एनआईए छापेमारी कर रही है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

 NIA की बड़ी कार्रवाई, दाऊद इब्राहिम के करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

किसान आंदोलन का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल ..

हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार किसानों ......