महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर कसा तंज,  'रोज सुबह 8 बजे बजने वाला भोंपू बंद'
शिवसेना नेता संजय राउत


महाराष्ट्र :  शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि रोजाना सुबह 8 बजे बजने वाला भोंपू बंद हो गया है. गौरतलब है कि पात्रा चॉल घोटाले ED ने संजय राउत को 16 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.  ईडी ने आरोप लगाया था कि संजय राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

संजय राउत पर शिंदे का तंज
बता दें कि रविवार को ईडी जब संजय राउत के घर पूछताछ कर रही थी तभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर निशाना साधा था. सीएम शिंदे ने कहा कि अगर संजय राउत बेकसूर हैं, तो अपने खिलाफ ईडी की कार्रवाई से उन्हें डरना नहीं चाहिए.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के कई नेताओं ने भी यही बात कही है कि अगर संजय राउत ने बेकसूर है तो उन्हें किस बात का डर है. पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, ‘राउत अनावश्यक रूप से दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का जिक्र कर रहे हैं और शिवसेना के कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं. अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.’


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर कसा तंज,  'रोज सुबह 8 बजे बजने वाला भोंपू बंद'

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ......