कांग्रेस ने बदली ट्विटर की प्रोफाइल फोटो, लिखा ये खास संदेश, राहुल और प्रियंका ने भी बदली ट्विटर DP
कांग्रेस ने तिरंगे के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो शेयर की


नई दिल्ली : बीते दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद बुधवार को कांग्रेस ने भी ट्विटर हैंडल पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है. कांग्रेस ने तिरंगे के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगाई है. आपको बताते चलें स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कांग्रेस ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर का बदलाव किया है. इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी  ने भी तिरंगे संग पंडित नेहरू की तस्वीर अपने प्रोफाइल फोटो में लगाई है.

तिरंगे के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस ने एक मैसेज भी दिया है. कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, 'तिरंगा हमारे दिल में है, लहू बनकर हमारी रगों में है. 31 दिसंबर, 1929 को पंडित नेहरू ने रावी नदी के तट पर तिरंगा फहराते हुए कहा था, 'अब तिरंगा फहरा दिया है, ये झुकना नहीं चाहिए.' आइए हम सब देश की अखंड एकता का संदेश देने वाले इस तिरंगे को अपनी पहचान बनाएं. जय हिंद. #MyTirangaMyPride'


राहुल और प्रियंका गांधी ने भी शेयर की फोटो
पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'देश की शान है, हमारा तिरंगा. हर हिंदुस्तानी के दिल में है, हमारा तिरंगा.' वहीं, प्रियंका गांधी ने लिखा, 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा.'

पीएम मोदी ने की थी प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने की अपील
इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 91वें एपिसोड में देशवासियों से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो के रूप में तिरंगा लगाने की अपील की थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

कांग्रेस ने बदली ट्विटर की प्रोफाइल फोटो, लिखा ये खास संदेश, राहुल और प्रियंका ने भी बदली ट्विटर DP

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ......