coronavirus update in india : देश में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 12,608 नए केस
File Photo


नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है.पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 12608 नए मामले सामने आए हैं. कल यानी बुधवार को मामलों के मुकाबले आज करीब 3500 से ज्यादा केस अधिक मिले हैं. भारत में बुधवार को कोविड-19 के 9,062 नए मामले सामने आए थे. एक्टिव केस की संख्या अब 1,01,343 पर पहुंच गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48% पर है.

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,652 नये मामले सामने आये जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गई. वहीं संक्रमण दर करीब एक पखवाड़े बाद 10 प्रतिशत से नीचे आ गई. दिल्ली में बुधवार को संक्रमण दर कम होकर 9.92 फीसदी पर आ गई. दिल्ली में कोविड-19 के 1,652 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,88,391 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,400 हो गई.

मुंबई में भी भारी उछाल
उधर मुंबई में भी कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. बुधवार को यहां कोविड के 975 नए मामले दर्ज किए गए. ये 1 जुलाई (978) के बाद से सबसे अधिक केस हैं. शहर में मंगलवार की तुलना में बुधवार को मामलों में लगभग 100 प्रतिशत का उछाल देखा गया. महाराष्ट्र के 55 फीसदी नए केस मुंबई से ही आए हैं.  जीनोम सीक्वेंसिंग के मुताबित मुंबई में 65 प्रतिशत से अधिक सैंपल में ऑमिक्रोन के BA.2.74, BA.2.75 और BA.2.76 पाए गए हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

coronavirus update in india : देश में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 12,608 नए केस

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज ..

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ......