coronavirus update in india : देश में 24 घंटे में  9,520 नए केस, 41 संक्रमितों की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली कमी देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,520 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस अवधी में कोरोना से 41 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस दौरान कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 12, 875 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए मामले सामने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,98,696 हो गई. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या घटकर 87,311 रह गई है. इसके अलावा 41 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,597 पर पहुंच गई.  आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,311 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.20 प्रतिशत है. 

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,396 की कमी दर्ज की गई है. वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.62 प्रतिशत हो गई है. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.80 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4,37,83,788 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं. जबकि संक्रमण से मौत की दर 1.19 प्रतिशत है. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 211.91 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

coronavirus update in india : देश में 24 घंटे में  9,520 नए केस, 41 संक्रमितों की मौत

अलीगढ़ में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आपने परिवारवाद की फैक्ट्री पर लगाया ताला, इसलिए दोनों शहजादों को नहीं मिल रही चाबी..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध ......