corona update : देश में कोरोना के नए मामले बढ़े, 24 घंटे में 19 की मौत
file photo


नई दिल्ली :  देश में लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच गुरुवार को आज एक बार फिर नए मामलों में हल्की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 6,395 नए मरीज मिले हैं. इस अवधी में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 6,614 दर्ज की गई है, जबकि 19 संक्रमितों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 39 लाख 204 हो गई है. इस दौरान रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत हो गई. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार 342 है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है. आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3.25 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. अबतक कुल 88 करोड़ 83 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में 214 करोड़ 27 लाख से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए गए
देश में अब तक 214 करोड़ 27 लाख से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 36 लाख 31 हजार टीके लगाए गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 202.33 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

corona update : देश में कोरोना के नए मामले बढ़े, 24 घंटे में 19 की मौत

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ......