ममता बनर्जी के इस ख़ाकें से चित्त हो जाएगी भाजपा?
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसने वाली ममता ने कहा की मेरे बांग्लादेश की पीएम शेख़ हसीना के साथ अच्छे सम्बंध है


लखनऊ:-आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विपक्ष ने भाजपा को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है, इसी बाबत ममता बनर्जी ने टीका टिप्पणी भी करनी शुरू कर दी है। बीजेपी को चौतरफ़ा घेरने के लिए ममता बनर्जी ने अपने साथियों को भी साथलेने की शुरुआत कर दी है।उन्होंने बताया की 2024 में मैं, नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन साथ आयेंगे, जिससे विपक्ष की स्थिति और मजबूत होगी ।

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसने वाली ममता ने कहा की मेरे बांग्लादेश की पीएम शेख़ हसीना के साथ अच्छे सम्बंध है,बावजूद इसके केंद्र की सरकार ने मुझे दौरे पर आयी बांग्लादेश की पीएम से मिलने के लिए निमंत्रण नही दिया|

इसी के साथ तृणमूल सुप्रीमो ने एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह दिल्ली में नेताजी की प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में भी शामिल नहीं होंगी और क्योंकि उन्हें 'उचित' निमंत्रण नहीं मिला है।

ममता के लिस्ट में केजरी नही।

भारतीय राजनीति के मौजूदा परिप्रेक्ष्य को देखें तो कांग्रेस के अलावा कोई भी ऐसी पार्टी नही है जो दो से अधिक राज्यों की सत्ता परक़ाबिज़ हो, लेकिन केजरीवाल में वो कारनामा कर दिखाया है जो दूसरी पार्टियों नहीं कर पायीं हैं | ध्यातव्य है कि दिल्ली में भाजपा को तीन बार पटखनी दे चुके केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी, इससे यह बात तो साबित होती है की केजरीवाल आज विप क्षका एक महत्वपूर्ण चेहरा है, एवं ममता बनर्जी का उन्हें शामिल ना करना, ममता के मंसूबो पर पानी फेर सकता है॥

अधिक देश की खबरें

ममता बनर्जी के इस ख़ाकें से चित्त हो जाएगी भाजपा?

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब ..

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी ......