राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उठाए रोज़गार के मुद्दे
अपनी यात्रा के दौरान चाय की चुस्की लेने के लिए राहुल ने चाय पीते पीते अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की।


नई दिल्ली:-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु में अपनी आज की 'भारत जोड़ो यात्रा' प्रारम्भ करते हुए कहा  हुए कहा कि वर्तमान में युवाओं में बेरोजगारी अधिक है और साथ ही साथ विकलांगों को समान अवसर प्रदान नही प्रदान किए जा रहे हैं, विकलांगो को समान अवसर प्रदान किए जाने चाहिए॥

उन्होंने केरल की सीमा से सटे कालियाक्काविलाई के रास्ते में जिले के विकलांग अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ बातचीत की।  गांधी ने तमिलनाडु की पहली महिला बस चालक वसंतकुमारी से मुलाकात की और मार्थंडम में सफाई कर्मियों और जिले में यात्रा के चौथे दिन उनके साथ आए स्थानीय बेरोजगार युवाओं के एक समूह के साथ संक्षेप में बातचीत  की। अपनी यात्रा के दौरान चाय की चुस्की लेने के लिए राहुल ने चाय पीते पीते अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की।  इसी क्रम में विकलांग अधिकार कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बातचीत के बाद, उन्होंने एक ट्वीट में कहा: "समान अवसर ही सच्चा समावेश है॥

बेरोज़गारी पर मोदी सरकार को घरते हुए राहुल गांधी ने कहा की देश का लगभग 42% युवा बेरोज़गार है और मोदी सरकार युवाओं को रोज़गार दे पाने में पूरी तरह से असमर्थ रही है॥

अधिक देश की खबरें