गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, PFI समेत 8 अन्य संगठन 5 साल के लिए बैन,
File Photo


नई दिल्ली : आतंकी गतिविधियों में शामिल कुख्यात संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को गृह मंत्रालय ने बैन कर दिया है. एजेंसियों को जांच में पता चला था कि ये संस्थाएं गैर कानूनी है. जिसके बुधवार को गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर 5 साल साल का प्रतिबंध लगा दिया है. गौरतलब है पिछले कई दिनों पीएफआई की देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका के चलते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) देश के अलग-अलग राज्यों में कर  सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने पीएफआई का सहयोग करने 8 अन्य संगठनों पर भी बैन की कार्रवाई की है.  मंत्रालय ने जिन 8 संगठनों को बैन किया है उसमे  रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल जैसे सहयोगी संगठनों शामिल है.

गौरतलब है 22 सितंबर से NIA, ED के अलावा कई राज्यों की पुलिस लगातार पीएफआई के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सैकड़ों लोगों न सिर्फ गिरफ्तार किया है बल्कि आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. एनआईए और ईडी की कार्रवाई में 22 सितंबर को 106 और 27 सितंबर 247 पीएफआई संगठन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार/हिरासत में लिया गया था.


PFI बैन की 10 वजहें
1. देश की अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा के खिलाफ गतिविधियां
2. संविधान विरोधी गतिविधियों में फंड का इस्तेमाल
3. एक समुदाय को कट्टर बनाना गुप्त एजेंडा
4. लोकतंत्र को कमजोर करने का काम
5. संवैधानिक ढांचे का अनादर करना
6. PFI काडर आतंकी गतिविधियों में शामिल
7. दूसरे धर्म से जुड़े संगठनों के सदस्यों की हत्या
8. आतंकी संगठन ISIS से संबंध
9. आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से संबंध
10. बैन संगठन SIMI से संबंध  

इन मामलों में PFI की भूमिका की जांच कर रही NIA

1. पटना -फुलवारी शरीफ में गजवाएहिन्द स्थापित करने के लिए बड़ी साजिश हो रही थी.
2. तेलंगाना निजामाबाद में कराटे ट्रेनिंग के नाम पर PFI हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. 
3. कर्नाटक प्रवीण नेत्तरू हत्या मामले में PFI कनेक्शन सामने आया था.
4. हिजाब विवाद और हाल के हुए प्रदर्शन के दौरान PFI के फंडिंग के रोल की भी जांच हुई थी.
5 .नागरिकता कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में हिंसा हुई जिसमें PFI से जुड़े आरोपियों के यहां से आपत्तिजनक सामग्रियां, साहित्य ससीडी मिले थे जिसको आधार बनाकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक संगठन को बैन करने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार ने भेजा था.

15 राज्यों में एक्टिव है PFI
पीएफआई अभी दिल्ली, आंध्र,प्रदेश, असम, बिहार, केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश में एक्टिव है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, PFI समेत 8 अन्य संगठन 5 साल के लिए बैन,

किसान आंदोलन का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल ..

हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार किसानों ......