केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फरहतुल्ला गोरी को घोषित किया आतंकी संगठन, टेरर फंडिंग में लिप्त
केंद्रीय गृह मंत्रालय (File Photo)


मुंबई : फरहतुल्ला गोरी उर्फ एफजी के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए आतंकी घोषित कर दिया है. गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गृह मंत्रालय ने गोरी को आतंकी घोषित किया है. बता दें कि फरहतुल्ला गोरी मूल रूप से हैदराबाद के कुरमागुडा का रहने वाला है.

फरहतुल्ला गोरी 1994 में भारत से हो गया था फरार
बता दें कि  फरहतुल्ला गोरी उर्फ एफजी साल 1994 में सऊदी अरब भाग गया था और फिर 2015 में वह पाकिस्तान पहुंच गया. पाकिस्तान पहुंचने के बाद वह जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गोरी अभी पाकिस्तान में है

फरहतुल्ला गोरी पर टेरर फंडिंग में लिप्त होने का आरोप
फरहतुल्ला गोरी पर भारत में आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने का आरोप है और वह सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोध अभियान को अंजाम देता है. इसके साथ ही गोरी आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने का भी काम करता है.  वह भारत में कई आतंकी मामलों में मोस्ट वांटेड है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फरहतुल्ला गोरी को घोषित किया आतंकी संगठन, टेरर फंडिंग में लिप्त

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ......