मध्य प्रदेश : मुरैना में पटाखा गोदाम में विस्फोट, दो बच्चों सहित चार की मौत, कई मलबे में दबे
पटाखा गोदाम में विस्फोट


मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना में एक अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट हुआ है. विस्फोट इतना भयानक था गोदाम पूरी तरह तहस-नहस हो गया. इस विस्फोट में 2 बच्चों सहित 4 लोगों के मौत हो गई है, जबकि 4 गंभीर घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है मलबे में अभी और कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है.

बता दें कि जिस गोदाम में विस्फोट हुआ है वह एक रिहायशी इलाका है. गोदाम में विस्फोट होते ही अफरा-तफरी मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस मकान में पटाखों का गोदाम था उसी कई किराएदार भी रहते थे. विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच गईं.

जबलपुर में दुकान में लगी आग
उधर,जबलपुर की एक दुकान में भी आग लगने की जानकारी मिली है. जबलपुर के अग्निशमन अधीक्षक, राजेंद्र पटेल के मुताबिक, 'मौके पर 10 फायर टेंडर मौजूद हैं. लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है. आसपास की दुकानों और मकानों को सुरक्षित कर लिया है. किसी के हताहत होने की आशंका नहीं.'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें