गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP का मुख्यमंत्री पद का चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान
ईसूदान गढ़वी


नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस पर से पर्दा उठा दिया है. केजरीवाल ने ऐलान किया कि राष्ट्रीय महासचिव ईसूदान गढ़वी गुजरात में आप की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.

जानकारी के मुताबिक गुजरात में ईसूदान गढ़वी के अलावा आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, अल्पेश कथेरिया, कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इंद्रनील राज्य गुरु, मनोज सुरथिया का नाम चल रहा था, लेकिन पार्टी ने इनमे से किसी को भी तवज्जो नहीं मिली और जनता की राय के आधार पर केजरीवाल ने पूर्व पत्रकार ईशूदान गढ़वी के नाम पर मोहर लगा दी.

राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गुजरात की 16 लाख 48 हजार 500 जनता ने मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए अपनी राय दी है. उन्होंने कहा की गुजरात की 16 लाख से ज्यादा  जनता ने अपनी राय दी और उसी के आधार पर उन्होंने फैसला लिया है. यहां की जनता ने ईशूदान गढ़वी को चुना है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात बदलाव की तरफ बढ़ रहा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP का मुख्यमंत्री पद का चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ......