गुजरात चुनाव : मोदी ने चला बड़ा दांव, पाकिस्तान से आए हिन्दुओं के लिए किया ये बड़ा फैसला
File Photo


अहमदाबाद : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान के बाद गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए गुजरात के दो जिलों आंनद, मेहसाणा के जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए हिंदू परिवारों को नागरिकता दे दे. इसे गुजरात चुनाव से पहले हिंदुत्त्व की राजनीति में बड़े दांव के तौर पर देखा जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक मेहसाणा जिले के ग्रामीण इलाके में एक सहकार कॉलोनी बनाई गई है. जिसमे पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार रहते हैं. इस कॉलोनी में करीब 27 ऐसे परिवारों को बसाया गया है. इनमें से कुछ लोग 2017 में आये हैं तो कुछ 2019 में.

शुरुआत में 45 दिन का मिलता है वीजा
शुरुआत में इन्हें 45 दिनों का वीजा मिलता है, इसके बाद 5 साल का लॉन्ग टर्म वीजा दिया जाता है और फिर ये नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही इन्हें एक लोकल शख़्स की भी ज़रूरत पड़ती है जो इन लोगों के लिए गारंटर का काम करता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें