राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डीवाई चंद्रचूड़ को दिलाई देश के 50वें चीफ जस्टिस की शपथ 
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को शपथ दिलाती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में डीवाई चंद्रचूड़ को शपथ दिलाई है. 10 नवंबर 2024 तक डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल रहेगा. 

पिछले 10 सालों में जस्टिस चंद्रचूड़ सीजेआई के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति है और न्याय तक आम नागरिकों की पहुंच को बढ़ावा देने के कोशिशों में आगे रहे हैं.  जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल आसान नहीं होगा और उनके सामने न्यायपालिका से जुड़ी पांच बड़ी चुनौतियां होंगी.

कई बड़े मुद्दों के जजमेंट में शामिल रहे हैं जस्टिस चंद्रचूड़
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड लॉ स्कूल जैसे विश्वप्रसिद्ध संस्थानों में हुई है. जस्टिस चंद्रचूड़ कई संविधान पीठों और ऐतिहासिक फैसले देने वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच का हिस्सा रहे हैं, जिनमें अयोध्या भूमि विवाद, समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, आधार योजना की वैधता से जुड़े मामले, सबरीमाला मुद्दा, सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने जैसे मामले शामिल हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें